School Closed Latest News: सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, दो हफ्तों तक लटके रहेंगे ताले, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, दो हफ्तों तक लटके रहेंगे ताले, Announcement of closing all schools, locks will remain hanging for two weeks
Winter vacation 2025: स्कूलों कल से शीतकालीन अवकाश, कड़ाके की ठंड को देखते हुए 50 दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल / Image: Ibc24 Customized
- स्कूल दो सप्ताह तक बंद रहेंगे, उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
- जूबा शहर में रोजाना औसतन 12 छात्र बेहोश हो रहे हैं
- अप्रैल में तापमान कम होने पर पुनः खोले जाएं
जूबा: School Closed Latest News दक्षिण सूडान में भीषण गर्मी के कारण छात्रों के बेहोश होने की घटनाओं के बाद बृहस्पतिवार को सभी स्कूलों को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। देश को जलवायु परिवर्तन के कारण बरसात के मौसम में बाढ़ तथा अन्य जटिल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। यह दूसरी बार है जब देश ने फरवरी और मार्च में गर्मी के कारण स्कूल बंद किए हैं।
School Closed Latest News देश के उप शिक्षा मंत्री मार्टिन ताको मोई ने कहा कि ‘‘जूबा शहर में रोजाना औसतन 12 छात्र बेहोश हो रहे हैं।’’ दक्षिण सूडान के अधिकतर विद्यालयों में लोहे की चादरों से बने अस्थायी ढांचे हैं और उनमें बिजली की व्यवस्था नहीं है।
पर्यावरण मंत्री जोसेफिन नेप्वोन कॉसमॉस ने लोगों से घर के अंदर रहने और पानी पीते रहने का आग्रह किया है, क्योंकि तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। शिक्षाकर्मियों ने सरकार से स्कूल कैलेंडर में संशोधन करने पर विचार करने का आग्रह किया है ताकि स्कूल फरवरी में बंद किए जाएं और अप्रैल में तापमान कम होने पर पुनः खोले जाएं।

Facebook



