पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत

पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत

पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत
Modified Date: July 27, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: July 27, 2025 8:55 pm IST

इस्लामाबाद, 27 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। पूरे क्षेत्र में खोज और बचाव अभियान जारी है। रविवार को मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सोमवार को बादल फटने से आई बाढ़ ने पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें कहा गया है कि इससे भूस्खलन हुआ, दर्जनों लोग फंस गए और 500 से अधिक घरों, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।

गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फाराक ने कहा कि सोमवार से बाढ़ से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है।

 ⁠

मूसलाधार बारिश के कारण नारन घाटी में बाबूसर टॉप के आसपास 7-8 किलोमीटर के दायरे में अचानक बाढ़ आयी और भूस्खलन हुआ।

फाराक ने कहा, ‘बाबूसर में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है, जबकि डायमर की थोरे घाटी में दो और अस्तोर जिले में एक व्यक्ति की मौत की खबर है।’

तलाशी अभियान के बारे में फाराक ने कहा, ‘बाबूसर घाटी में 10 से 12 पर्यटक लापता हो सकते हैं।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में