चीन में कोयला खदान में जबर्दस्त विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत

चीन में कोयला खदान में जबर्दस्त विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत

चीन में कोयला खदान में जबर्दस्त विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत
Modified Date: November 28, 2023 / 09:22 pm IST
Published Date: November 28, 2023 9:22 pm IST

बीजिंग, 28 नवंबर (एपी) चीन के पूर्वोत्तर हिलोंगजियांग प्रांत में मंगलवार को कोयले की एक खदान में जबर्दस्त विस्फोट होने से 11 लोगों की मौत हो गयी। चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने यह खबर दी।

सीसीटीवी ने बताया कि खदान में जबर्दस्त धमाका हुआ, जिसमें लोगों की जान चली गयी।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, इस खदान का संचालन करने वाली शुयांगयाशान कोल कंपनी पर अतीत में कई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है। सरकार समर्थित मीडिया कंपनी शांगयू न्यूज के अनुसार, इस साल भी उसपर दस बार जुर्माना लगाया गया।

 ⁠

चीन बार-बार होने वाले इन हादसों को रोकने के लिए खदान सुरक्षा में सुधार के लिए लगातार काम कर रहा है। अगस्त में चीन के शांक्सी प्रांत में एक अन्य कोयला खदान में विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गयी थी। सितंबर में गुइझोउ प्रांत में कोयला खदान में आग लग जाने से 16 लोगों की जान चली गयी थी।

एपी

राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में