इंडोनेशिया में यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 08:12 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 08:12 AM IST

जकार्ता, 22 दिसंबर (एपी) इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में एक यात्री बस के रविवार देर रात दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

खोज और बचाव एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि 34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट के एक अवरोधक से टकराने के बाद पलट गई।

उन्होंने बताया कि अंतर-प्रांतीय बस राजधानी जकार्ता से देश के प्राचीन शाही शहर योग्याकार्ता जा रही थी तभी यह हादसा हुआ।

एपी सिम्मी गोला

गोला