पूर्वोत्तर ब्राजील में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 लोगों की मौत

पूर्वोत्तर ब्राजील में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 लोगों की मौत

पूर्वोत्तर ब्राजील में बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 लोगों की मौत
Modified Date: October 19, 2025 / 08:33 am IST
Published Date: October 19, 2025 8:33 am IST

साओ पाउलो (ब्राजील), 18 अक्टूबर (एपी) पूर्वोत्तर ब्राजील में एक बस के रेत के टीले से टकराकर पलट जाने से 17 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्राधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 30 यात्री सवार थे जिनमें से 17 लोगों की मौत हो गई। घायलों की संख्या की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।

पड़ोसी राज्य बाहिया के ब्रुमाडो शहर जा रही बस पेरनाम्बुको राज्य के सालोआ शहर में दुर्घटनाग्रस्त हुई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस विपरीत लेन में चली गयी तथा वहां सड़क किनारे पड़े पत्थरों से टकरा गयी। इसके बाद बस अपनी लेन में वापस आई और रेत के एक टीले से टकराकर पलट गई।

उसने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उसने बताया कि हादसे में चालक मामूली रूप से घायल हुआ है।

एपी सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में