पश्चिमी जर्मनी में एक मेले में आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे में 19 लोग झुलसे
पश्चिमी जर्मनी में एक मेले में आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे में 19 लोग झुलसे
बर्लिन, 19 जुलाई (एपी) पश्चिमी शहर डसेलडोर्फ में आयोजित एक मेले में आतिशबाजी के दौरान हुए हादसे में कम से कम 19 लोग झुलस गए। जर्मन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।
राइन नदी के किनारे राइनकिर्मेस कार्यक्रम में शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद अग्निशमन दल और आपातकालीन सेवाएं तैनात कर दी गईं।
यहां घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में नदी के किनारों पर जमीनी स्तर पर आतिशबाजी होती दिखाई दी।
डीपीए समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, एक बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गया।
डसेलडोर्फ अग्निशमन सेवा ने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
राइन नदी के किनारे आयोजित 10 दिवसीय मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
एपी यासिर दिलीप
दिलीप

Facebook



