22 killed in restaurant fire: रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत, चारो तरफ मची अफरातफरी
22 killed in restaurant fire: चीन के लिओनिंग प्रांत के लिओयांग शहर में मंगलवार दोपहर एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
22 killed in restaurant fire
- चीन में इस महीने आग लगने की दूसरी बड़ी घटना
- रेस्तरां की खिड़कियों से आग की भीषण लपटें
बीजिंग: 22 killed in restaurant fire चीन के लिओनिंग प्रांत के लिओयांग शहर में मंगलवार दोपहर एक रेस्तरां में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक, रेस्तरां में आग दोपहर करीब 12.25 बजे लगी। फिलहाल इसकी वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, घटना से जुड़ी तस्वीरों में रेस्तरां की खिड़कियों से आग की भीषण लपटें बाहर निकलती देखी जा सकती हैं।
खबर के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। यह चीन में इस महीने आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है।
इससे पहले, नौ अप्रैल को उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत की लोंघुआ काउंटी में एक नर्सिंग होम में आग लगने से 20 बुजुर्गों की मौत हो गई थी। नर्सिंग होम में आग लगने के दौरान इमारत में कुल 39 बुजुर्ग मौजूद थे।
read more: बचपन के कोच ने कहा, अगले एक-दो साल में भारत की तरफ से खेलेगा वैभव सूर्यवंशी

Facebook



