खारकीव शहर में कम से कम 44 लोग घायल: यूक्रेन के अधिकारी

खारकीव शहर में कम से कम 44 लोग घायल: यूक्रेन के अधिकारी

खारकीव शहर में कम से कम 44 लोग घायल: यूक्रेन के अधिकारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: February 28, 2022 9:36 pm IST

कीव, 28 फरवरी (एपी) यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस के हमले में देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में कम से कम 44 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से सात लोगों की अस्पताल में मौत हो गई।

हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि पिछले 24 घंटे में जान गंवाने वाले ये सभी लोग आम नागरिक थे।

राज्य आपातकालीन एजेंसी ने कहा कि हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि सोमवार को रिहायशी इलाकों में हुई बमबारी से हुए नुकसान का पता लगाया जाना अभी बाकी है।

 ⁠

यूक्रेन में सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो में रिहायशी इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है।

हालांकि, रूस की सेना रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने के आरोपों से लगातार इंकार कर रही है।

एपी शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में