काबुल, आठ नवंबर (एपी) पूर्वी गजनी प्रांत में आतंकवादियों ने रविवार को मोर्टार से गोले दागकर हमला किया जिसमें पांच बच्चों और तीन महिलाओं समेत कम से कम आठ आम नागरिकों की मौत हो गई। एक प्रांतीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।
read more: कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति बनना काफी समय से लंबित था : बाइडेन
प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वाहीदुल्ला जुमाजादा ने हमले के पीछे आतंकवादियों का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी इलाके में सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार या रॉकेट दागते रहते हैं जिनके निशाना चूकने से यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम चार बच्चे तथा तीन पुरूष घायल हुए हैं।
read more: बाइडेन की जीत के क्या है मायने? भारत पर क्या पड़ सकता है असर.. जानिए