खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, एक सैनिक की मौत, एक अन्य घायल |

खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, एक सैनिक की मौत, एक अन्य घायल

खैबर पख्तूनख्वा में पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, एक सैनिक की मौत, एक अन्य घायल

:   Modified Date:  June 1, 2023 / 03:58 PM IST, Published Date : June 1, 2023/3:58 pm IST

पेशावर, एक जून (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण टीम पर अज्ञात हमलावरों के हमले में कम से कम एक सैनिक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के स्पिनवाम क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक पोलिया टीकाकरण टीम पर गोलियां चलायी।

आईएसपीआर ने कहा कि टीम के साथ तैनात सुरक्षाबलों ने टीम के सभी सदस्यों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।

उसने कहा कि इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया।

उसने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के सुरक्षाबल आतंकवाद का सफाया करने के लिए कटिबद्ध है और हमारे वीर सैनिकों का बलिदान हमारे संकल्प को और मजबूत करते हैं।’’

इस बीच प्रांत में कड़ी सुरक्षा के बीच घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाने का अभियान जारी है। इस हानिकारिक वायरस को खत्म करने के प्रयास हाल के वर्षों में टीकाकरण टीमों को घातक तरीके से निशाना बनाये जाने के कारण प्रभावित हुए हैं।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers