पश्चिमी अफगानिस्तान में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

पश्चिमी अफगानिस्तान में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

पश्चिमी अफगानिस्तान में एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: May 15, 2024 / 04:40 pm IST
Published Date: May 15, 2024 4:40 pm IST

इस्लामाबाद, 15 मई (एपी) पश्चिमी अफगानिस्तान के गोर प्रांत में बुधवार को एक अफगान सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर तकनीकी समस्या के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गोर की प्रांतीय राजधानी फिरोज कोह शहर के निकट नागरिकों को ले जा रहे एक वाहन के नदी में गिर जाने के बाद हेलीकॉप्टर बचाव अभियान में लगा था।

 ⁠

बयान के अनुसार, दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गये।

इसके अनुसार, चालक दल ने आपात स्थिति में उतरने का प्रयास किया लेकिन हेलीकॉप्टर एक दीवार से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बयान के अनुसार, दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान नहीं की गई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे।

एपी

देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में