चीन में पत्रकार को लेकर फैसले में देरी पर ऑस्ट्रेलिया ने चिंता जताई

चीन में पत्रकार को लेकर फैसले में देरी पर ऑस्ट्रेलिया ने चिंता जताई

चीन में पत्रकार को लेकर फैसले में देरी पर ऑस्ट्रेलिया ने चिंता जताई
Modified Date: March 31, 2023 / 04:16 pm IST
Published Date: March 31, 2023 4:16 pm IST

सिडनी, 31 मार्च (एपी) ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश इस बात को लेकर बहुत चिंतित है कि ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई को राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोपों पर चीन में मुकदमे के एक साल बाद भी फैसले के बारे में पता नहीं चला है।

वोंग ने बीजिंग में समाप्त हो चुकी सुनवाई की पहली बरसी पर एक बयान में कहा कि उनकी सरकार ने हर बार चेंग को उनके परिवार के साथ मिलाने की वकालत की।

वोंग ने कहा, ‘‘वह अब भी मुकदमे में हुए फैसले का पता चलने का इंतजार कर रही हैं।’’

 ⁠

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हम चेंग के मामले में देरी को लेकर उनके परिवार और दोस्तों की गहरी चिंता को साझा करते हैं। आज हमारी संवेदनाएं चेंग तथा उनके प्रियजनों, खासकर उनके दो बच्चों के साथ हैं।’’

बच्चे मेलबर्न में परिवार के साथ रहते हैं।

चेंग के मामले के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कोई नयी जानकारी नहीं दी।

उन्होंने बीजिंग में दैनिक ब्रीफिंग में कहा, ‘‘चीन का मामले में स्पष्ट और सतत रुख है। चीन के न्यायिक विभागों ने कानून के अनुसार मामले का अध्ययन किया और शामिल लोगों के कानूनी अधिकारों एवं हितों का पूरी तरह संरक्षण किया।’’

एपी वैभव पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में