चीन में ‘इम्बार्गो’के उल्लंघन पर तीन साल तक हिरासत में रखा गया : ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार

चीन में ‘इम्बार्गो’के उल्लंघन पर तीन साल तक हिरासत में रखा गया : ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार

चीन में ‘इम्बार्गो’के उल्लंघन पर तीन साल तक हिरासत में रखा गया : ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार
Modified Date: October 18, 2023 / 04:45 pm IST
Published Date: October 18, 2023 4:45 pm IST

कैनबरा, 18 अक्टूबर (एपी) ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार चेंग लेई का कहना है कि चीन में एक सरकारी टीवी नेटवर्क पर कुछ जानकारी के निर्दिष्ट समयसीमा तक प्रसारित करने पर लगी रोक (इम्बार्गो) के उल्लंघन के लिए उन्हें तीन साल से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया।

चीन में हिरासत से रिहा होने के करीब एक सप्ताह बाद चेंग लेई का पहला टेलीविजन साक्षात्कार मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में प्रसारित हुआ, जिसमें उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। चेंग लेई मेलबोर्न लौट आई हैं।

चीन में जन्मीं चेंग लेई (48) बीजिंग में सरकारी चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क (सीजीटीएन) के लिए अंग्रेजी भाषा की एक प्रस्तोता के रूप में कार्यरत थीं, जब उन्हें अगस्त 2020 में हिरासत में ले लिया गया था।

 ⁠

उन्होंने कहा कि उनका अपराध अधिकारियों की ओर से दी गयी जानकारी को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए कुछ मिनट के ‘इम्बार्गो’ का उल्लंघन था।

चीन के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक चेंग लेई से मई 2020 में एक विदेशी संगठन ने संपर्क किया था। चेंग लेई पर इस विदेशी संगठन को गोपनीय जानकारी मुहैया कराने का आरोप था।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीजिंग की एक अदालत ने चेंग लेई को सरकारी गोपनीय जानकारी अवैध रूप से विदेश में उपलब्ध कराने का दोषी ठहराया और उन्हें दो साल 11 महीने की सजा सुनाई गई थी।

एपी रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में