ऑस्ट्रिया: हर्बर्ट किकल को सरकार बनाने के लिए मौका मिलने की अटकलें

ऑस्ट्रिया: हर्बर्ट किकल को सरकार बनाने के लिए मौका मिलने की अटकलें

ऑस्ट्रिया: हर्बर्ट किकल को सरकार बनाने के लिए मौका मिलने की अटकलें
Modified Date: January 5, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: January 5, 2025 10:04 pm IST

वियना, पांच जनवरी (एपी) ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन ने रविवार को घोषणा की कि वह दक्षिणपंथी राजनीतिज्ञ हर्बर्ट किकल से मुलाकात करेंगे। बेलन ने यह घोषणा ऐसे समय की, जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह फ्रीडम पार्टी के नेता से सरकार बनाने के लिए कहेंगे।

वान डेर बेलन ने राष्ट्रपति भवन में चांसलर कार्ल नेहमर और अन्य से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। नेहमर ने अपनी ऑस्ट्रियन पीपुल्स पार्टी और सोशल डेमोक्रेट्स के बीच गठबंधन वार्ता विफल होने के बाद इस्तीफा देने की इच्छा जतायी है।

नेहमर ने किकल के साथ काम करने से इनकार कर दिया है। इससे पहले, रविवार को पीपुल्स पार्टी ने अपने महासचिव क्रिश्चियन स्टॉकर को अंतरिम नेता नामित किया था, लेकिन राष्ट्रपति ने कहा कि नेहमर अभी चांसलर बने रहेंगे।

 ⁠

वान डेर बेलन ने कहा कि उन्होंने प्रमुख अधिकारियों से कई घंटे बातचीत की, जिसके बाद उन्हें यह आभास हुआ कि ‘‘पीपुल्स पार्टी के भीतर की आवाज, जो इसके नेता हर्बर्ट किकल के नेतृत्व वाली फ्रीडम पार्टी के साथ काम करने से मना कर रही थी, अब उठनी अब बंद हो गई हैं।’’

राष्ट्रपति ने कहा कि इस घटनाक्रम ने ‘‘संभावित रूप से एक नया रास्ता खोल दिया है’’, जिसके कारण उन्होंने किकल को सोमवार सुबह बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

एपी अमित सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में