बाल्टीमोर पुल हादसा : मालवाहक पोत ने बंदरगाह की ओर बढ़ना शुरू किया |

बाल्टीमोर पुल हादसा : मालवाहक पोत ने बंदरगाह की ओर बढ़ना शुरू किया

बाल्टीमोर पुल हादसा : मालवाहक पोत ने बंदरगाह की ओर बढ़ना शुरू किया

:   Modified Date:  May 20, 2024 / 07:22 PM IST, Published Date : May 20, 2024/7:22 pm IST

बाल्टीमोर, 20 मई (एपी) अमेरिका के बाल्टीमोर में ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ पुल के ढहने का कारण बनने वाले मालवाहक पोत को सोमवार को फिर से पानी में उतारा गया और पोत ने धीरे-धीरे बंदरगाह पर वापस जाना शुरू कर दिया है।

मालवाहक पोत ‘डाली’ बाल्टीमोर में 26 मार्च को ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ नामक पुल से टकरा गया जिससे पुल ढह गया था। तब से यह पोत दुर्घटनास्थल पर ही था। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी थी और इस कारण बाल्टीमोर हार्बर क्षेत्र में जहाजों के आवागमन में बाधा आ रही थी।

पोत ने सुबह करीब छह बजे आगे बढ़ना शुरू किया

अधिकारियों ने कहा कि लगभग 2.5 मील (चार किलोमीटर) लंबी यात्रा में यह लगभग एक मील प्रति घंटे की गति से चलेगा। उन्होंने कहा कि वे बाल्टीमोर में ठहराव दिए जाने के दौरान जहाज के कंटेनरों को उतारने और कुछ मरम्मत कार्य को पूरा करने की योजना बना रहे हैं।

अमेरिकी प्राधिकारियों ने बाल्टीमोर पुल ढहने की घटना की आपराधिक जांच पिछले महीने शुरू की थी। इस घटना में निर्माण दल के उन छह कर्मचारियों की मौत हो गई थी जो हादसे के समय पुल पर गड्ढों की मरम्मत कर रहे थे।

एपी रवि कांत अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)