बांग्लादेश: बीएनपी ने अंतरिम सरकार की जुलाई चार्टर लागू करने संबंधी योजना को धोखा बताया

बांग्लादेश: बीएनपी ने अंतरिम सरकार की जुलाई चार्टर लागू करने संबंधी योजना को धोखा बताया

बांग्लादेश: बीएनपी ने अंतरिम सरकार की जुलाई चार्टर लागू करने संबंधी योजना को धोखा बताया
Modified Date: October 29, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: October 29, 2025 6:46 pm IST

ढाका, 29 अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बुधवार को अंतरिम सरकार की जुलाई चार्टर लागू करने संबंधी योजना की आलोचना की, जिसका उद्देश्य पिछले साल शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को सत्ता से बेदखल करने वाले विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर सुधारों को संस्थागत बनाना है।

बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने कहा कि पार्टी यह जानकर ‘‘आश्चर्यचकित’’ है कि बुधवार को राष्ट्रीय सहमति आयोग द्वारा प्रकाशित अंतिम रिपोर्ट से उसके असहमति वाले नोट गायब हैं।

उन्होंने इस कदम को जनता और राजनीतिक दलों दोनों के साथ ‘‘धोखा’’ बताया।

 ⁠

आलमगीर ने चार्टर में बीएनपी के असहमतिपूर्ण विचारों को तत्काल पुन: लाए जाने की मांग की, तथा चेतावनी दी कि उनकी अनदेखी करने से राष्ट्रीय एकता की भावना कमजोर होगी।

जुलाई चार्टर का उद्देश्य ‘‘जुलाई अपराइजिंग’’ नामक हिंसक विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले आंदोलनकारियों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करना है, जिसके कारण पिछले साल अगस्त में हसीना को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था। इस दस्तावेज़ में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 80 से ज़्यादा सुधार प्रस्ताव शामिल हैं।

यूनुस की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय सहमति आयोग ने राजनीतिक दलों और नागरिक समूहों के परामर्श से चार्टर का मसौदा तैयार किया। बीएनपी और कई अन्य दलों ने 17 अक्टूबर को एक समारोह में इस मसौदे पर हस्ताक्षर किए थे।

हालांकि, मंगलवार को जारी किए गए अंतिम संस्करण में असहमतिपूर्ण विचारों को हटा दिया गया और एक संभावित जनमत संग्रह सहित कार्यान्वयन प्रक्रिया की सिफारिश की गई।

भाषा

नेत्रपाल रंजन

रंजन


लेखक के बारे में