ढाका,(भाषा) बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के बीच हुई वार्ता के नतीजों से ढाका खुश है।
Read More News: MP Ki Baat: बयान…विवाद…बवाल! क्या सिर्फ सत्ता हासिल करना ही बीजेपी का आखिरी लक्ष्य है?
उन्होंने कहा कि शिखर बैठक के दौरान सभी मुद्दों पर बातचीत हुई। हसीना ने बृहस्पतिवार को मोदी के साथ संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश ऑनलाइन शिखर बैठक की।
Read More News: CG ki Baat: सरकार की दो टूक…हथियार छोड़ो! क्या नक्सली समस्या का आखिरी समाधान बातचीत ही है?
इस दौरान विभिन्न अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। मोमेन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने भारत के साथ हर तरह के मुद्दे उठाए, जो भारत के साथ हमारे (मुद्दे) हैं…शिखर बैठक बहुत अच्छी रही (और) हम खुश हैं।’’
Read More News: शादी समारोह में मारपीट, एक युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस कर रही पूछताछ
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में आश्वस्त किया कि वह भारतीय सीमा प्रहरियों से कहेंगे कि वे घातक हथियारों का इस्तेमाल नहीं करें।’’
Read More News: किसान ने रौंद दी गोभी की फसल, कहा- एक रुपया किलो मिल रहा भाव, कटाई-ढुलाई में होता है ज्यादा खर्च