Anuppur Ganja Seized/ image source: IBC24
Anuppur Ganja Seized: अनूपपुर: मध्य प्रदेश STF ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से मध्य प्रदेश लाए जा रहे 599 किलोग्राम गांजा को ट्रक सहित जब्त किया है। जब्त गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।
Anuppur Ganja Seized: पुलिस के अनुसार, ट्रक में लोहे की चादर से एक विशेष गुप्त कम्पार्टमेंट बनाया गया था, जिसमें गांजे के पैकेट्स छिपाकर परिवहन किया जा रहा था। यह कम्पार्टमेंट बाहर से दिखाई नहीं देता था।यह कार्रवाई अनूपपुर जिले के जेतहरी थाना क्षेत्र के घने जंगल मार्ग पर की गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक संभल (ओडिशा) से मैहर (मध्य प्रदेश) की ओर जा रहा था।
Anuppur Ganja Seized: पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश श्री कैलाश मकवाणा के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशा से दूरी” अभियान के तहत STF प्रमुख/विशेष पुलिस महानिदेशक श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जबलपुर STF की टीम ने यह कार्रवाई की। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक STF जबलपुर श्री राजेश सिंह भदौरिया के निर्देशन में दो विशेष टीमें गठित की गईं। इनका नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार तिवारी और निरीक्षक श्री गणेश सिंह ठाकुर ने किया।
कार्रवाई में ट्रक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अंकित विश्वकर्मा, निवासी जिला सीधी और धनंजय सिंह पटेल, निवासी जिला सतना। आरोपियों से गांजे के स्रोत, अवैध परिवहन और विक्रेताओं/क्रेताओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक निर्मल पटेल, संपूर्णानंद, अंजनी पाठक, विनय कोरी और अन्य आरक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।