Rahul Gandhi CG Visit: जल्द छत्तीसगढ़ आ सकते हैं राहुल गांधी, साथ में होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, क्या कुछ बड़े की तैयारी में है कांग्रेस?

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज होती नजर आ रही है।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 01:03 PM IST

rahul gandi cg visit/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी जनवरी 15 के बाद आएंगे
  • मल्लिकार्जुन खड़गे भी छत्तीसगढ़ में
  • नए जिलाध्यक्षों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Rahul Gandhi CG Visit: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज होती नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जनवरी की 15 तारीख के बाद छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते हैं। उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भी प्रदेश आगमन की संभावना जताई जा रही है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे दोनों नेता

Rahul Gandhi CG Visit: बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम हाल ही में नियुक्त किए गए नए जिलाध्यक्षों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

सरगुजा संभाग में आयोजित किया जा सकता है यह प्रशिक्षण कार्यक्रम

Rahul Gandhi CG Visit: सूत्रों के मुताबिक, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बस्तर या सरगुजा संभाग में आयोजित किया जा सकता है। दोनों ही क्षेत्रों को पार्टी के लिहाज से अहम माना जा रहा है। यहां नए जिलाध्यक्षों को संगठनात्मक जिम्मेदारियों, जनसंपर्क और आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जल्द ही दिल्ली जाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर समय और तारीख को अंतिम रूप देंगे। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस दौरे के जरिए कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, अभी तक कांग्रेस की ओर से इस दौरे को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन तैयारियां तेज हो चुकी हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Bank Holiday List 2026: साल 2026 में 100 से ज्यादा दिन बैंक रहेंगे बंद! इन तारीखों को ध्यान में रखें, वरना अटक सकता है जरूरी काम!

Bilaspur GF-BF Viral video : आधी रात बीच सड़क पर ही शुरू हो गए सोना—बाबू, लोगों ने रिकॉर्ड किया एक्शन फिल्म, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

राहुल गांधी कब छत्तीसगढ़ आएंगे?

जनवरी 15 के बाद

मल्लिकार्जुन खड़गे कार्यक्रम में होंगे?

हाँ, शामिल होंगे

ट्रेनिंग किसके लिए आयोजित?

नए जिलाध्यक्षों के लिए