बाइडेन ने पेनसिल्वेनिया में ‘बड़ी जीत’ का दावा किया

बाइडेन ने पेनसिल्वेनिया में 'बड़ी जीत' का दावा किया

बाइडेन ने पेनसिल्वेनिया में ‘बड़ी जीत’ का दावा किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 3, 2020 5:46 am IST

वाशिंगटन, तीन नवंबर (एपी) अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल जो बाइडेन ने चुनाव की पूर्व संध्या पर पेनसिल्वेनिया में बड़ी जीत का दावा किया।

पिट्सबर्ग में ‘ड्राइव इन’ (कार में बैठकर) रैली में बाइडेन ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, ” मुझे ऐसा एहसास हो रहा है कि हम कल एक बड़ी जीत के लिए साथ आ रहे हैं।”

पार्किंग स्थल में करीब 250 कारें थी जिन्होंने अपने हॉर्न बजाने शुरू कर दिए।

 ⁠

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने फिलाडेल्फिया में एक रैली को संबोधित किया जिसका सीधा प्रसारण पिट्सबर्ग की रैली में किया गया।

फिलाडेल्फिया में अमेरिकी गायक जॉन लीजेंड ने और पिट्सबर्ग की रैली में लेडी गागा ने प्रस्तुति देकर भीड़ को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, “इस तरह से मत दो जैसे आपकी जिंदगी उस पर निर्भर है।“

बाइडेन के भाषण की तवज्जो स्वास्थ्य देखभाल का विस्तार करने, आय असमानता और नस्लीय अन्याय के मुद्दे का निदान करने पर थी।

ओहायो और पेनसिल्वेनिया में सोमवार को चार कार्यक्रमों के बाद बाइडेन की आवाज़ बैठने लगी थी लेकिन वह फिर भी पूरे जोश में दिख रहे थे।

एपी

नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में