गाजा में जारी युद्ध और खाद्य संकट के बीच बाइडन और नेतान्याहू ने फोन पर बात की |

गाजा में जारी युद्ध और खाद्य संकट के बीच बाइडन और नेतान्याहू ने फोन पर बात की

गाजा में जारी युद्ध और खाद्य संकट के बीच बाइडन और नेतान्याहू ने फोन पर बात की

:   Modified Date:  March 18, 2024 / 10:06 PM IST, Published Date : March 18, 2024/10:06 pm IST

वाशिंगटन, 18 मार्च (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने सोमवार को फोन पर बात की। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

दोनों नेताओं के बीच एक महीने से अधिक समय बाद हुई यह पहली बातचीत थी। गाजा में जारी युद्ध और खाद्य संकट को लेकर दोनों देशों के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच यह बातचीत हुई है।

अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में सत्तापक्ष के नेता चक शूमर ने गाजा में जारी युद्ध को लेकर नेतान्याहू की तीखी आलोचना की है और इजराइल से अपने यहां होने वाले चुनाव रोकने की अपील की है। शूमर के इस बयान की विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी और इजराइली अधिकारियों ने आलोचना की है।

उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता शूमर पर सहयोगी देश की चुनावी राजनीति में दखल न देने के अलिखित नियम को तोड़ने का आरोप लगाया है।

बाइडन ने चुनाव रोकने के शूमर के आह्वान का समर्थन नहीं किया है। हालांकि बाइडन कहा है कि उन्हें लगता है कि शूमर ने “अच्छा भाषण” दिया, जिसमें कई अमेरिकियों की चिंताएं झलकती हैं।

एपी जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers