बाइडन ने यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को युद्ध सहायता भेजने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए |

बाइडन ने यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को युद्ध सहायता भेजने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए

बाइडन ने यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को युद्ध सहायता भेजने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 09:51 PM IST, Published Date : April 24, 2024/9:51 pm IST

वाशिंगटन, 24 अप्रैल (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को युद्ध सहायता के तौर पर 95 अरब अमेरिकी डॉलर भेजने संबंधी विधेयक पर बुधवार को हस्ताक्षर कर दिए।

यूक्रेन को सहायता भेजने को लेकर संसद में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के विरोध के बीच इस विधेयक के मंजूरी मिली थी।

बाइडन ने हस्ताक्षर की घोषणा करते हुए व्हाइट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में कहा, “इस समय ऐसा करना जरूरी था। हमने साथ आकर ऐसा कर दिया।”

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार बाइडन ने कहा कि सहायता राशि का हस्तांतरण कुछ ही घंटों में शुरू हो जाएगा, जिसके तहत यूक्रेन को लगभग 61 अरब अमेरिकी डॉलर की मदद दी जाएगी।

एपी जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)