समीक्षा के बाद ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने की कोशिश करेंगे बाइडन

समीक्षा के बाद ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने की कोशिश करेंगे बाइडन

समीक्षा के बाद ग्वांतानामो बे जेल को बंद करने की कोशिश करेंगे बाइडन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: February 13, 2021 5:10 am IST

वाशिंगटन, 13 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन देश के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन की परियोजना को फिर से शुरू करते हुए एक समीक्षा प्रक्रिया के बाद ग्वांतानामो बे पर अमेरिकी हिरासत केंद्र को बंद करने की कोशिश करेंगे।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडन प्रशासन हिरासत केंद्र को बंद करने का ‘‘इरादा’’ रखता है, जिसका संकल्प ओबामा ने जनवरी 2009 में कार्यभार संभालने के बाद लिया था।

साकी ने इस संबंध में कोई समय सीमा नहीं दी, लेकिन उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसकी औपचारिक ‘‘पुख्ता’’ समीक्षा की जाएगी, जिसमें रक्षा मंत्रालय, न्याय मंत्रालय और अन्य एजेंसियों के अधिकारी भाग लेंगे।

 ⁠

ओबामा प्रशासन ने जब हिरासत केंद्र बंद करने की घोषणा की थी, तब उन्हें घरेलू स्तर पर कड़े राजनीतिक विरोध का सामना करना पड़ा था। अब इस जेल में केवल 40 कैदी हैं। अमेरिका ने अलकायदा एवं तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों को रखने के लिए 2002 में यह हिरासत केंद्र खोला था। कैदियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने एवं बिना आरोप लगाए लोगों को लंबे समय तक कैद में रखे जाने के कारण इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना होती रही है।

एपी सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में