बड़ी खबर : गहरे गड्ढे में जा गिरी सवारी से भरी मिनीबस, 9 बच्चों समेत 25 लोगों की मौत
बड़ी खबर : गहरे गड्ढे में जा गिरी सवारी से भरी मिनीबस : Minibus crashes in northern Afghanistan, killing 25 people, including nine children
SP issued transfer order of 29 policemen
काबुल । उत्तरी अफगानिस्तान में एक मिनीबस के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ बच्चों और 12 महिलाओं सहित 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा सर-ए-पुल प्रांत के उबड़-खाबड़ सड़कों वाले एक पहाड़ी इलाके में उस समय हुआ, जब मिनीबस में सवार लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार सियासत! प्रदेश में शराबबंदी की नहीं.. नशाबंदी की जरूरत?
स्थानीय पुलिस कमांडर के प्रवक्ता दीन मोहम्मद नजारी ने दुर्घटना के लिए मिनीबस चालक को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि चालक की लापरवाही से कार गहरे गड्ढे में गिर गई। उन्होंने यह नहीं बताया कि कोई यात्री जीवित बचा है या नहीं।
यह भी पढ़े : Sofia Ansari ने पल्लू गिरा-गिराकर किया सेक्सी डांस, अकेले में ही देख पाएंगे ये वीडियो

Facebook



