BLA Attack on Pakistan Army: बीएलए के हत्थे चढ़ी पाकिस्तानी सेना, 5 सैनिकों की मौत, कई सैनिक घायल, बयान जारी कर कहा – ‘जब तक बलूच इलाकों से पूरी..’
BLA Attack on Pakistan Army: बीएलए के हत्थे चढ़ी पाकिस्तानी सेना, 5 सैनिकों की मौत, कई सैनिक घायल, बयान जारी कर कहा - 'जब तक बलूच इलाकों से पूरी..'
BLA Attack on Pakistan Army/Image Credit: IBC24 File
- बलूचिस्तान के केच और क्वेटा में BLA का हमला
- BLA ने 2 वाहनों पर किया अटैक
- हमले में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, कई सैनिक घायल
BLA Attack on Pakistan Army: पाकिस्तान इन दिनों बुरे हालातों से गुजर रहा है। पाकिस्तान से आजादी मांग रही बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर बलूचिस्तान में दो अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तानी सेना पर हमला किया, जिसमें 5 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई सैनिक घायल हुए हैं।
Read More: Aaj ka Mausam: प्री मानसून एक्टिविटी जारी.. आज कई जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश, पढ़ें आज के मौसम का हाल
मिली जानकारी के मुताबिक, पहला हमला केच जिले के जमुरान इलाके में हुआ, जहां BLA के लड़ाकों ने घात लगाकर पाक सेना के काफिले को निशाना बनाया। कुंड कापरान के पास हुए इस हमले में दो सैन्य वाहन पूरी तरह से तबाह कर दिए गए और पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा हमला क्वेटा के पूर्वी बाईपास स्थित बकरा मंडी के पास किया गया, जहां एक पुलिस वाहन पर ग्रेनेड से अटैक किया गया। बता दें कि, इस हमले में SHO नूरुल्लाह समेत कई पाकिस्तानी सैनिकों के घायल होने की खबर है। दोनों हमलों की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी यानि BLA ने ली है।
Read More: Chenab Bridge: पीएम मोदी आज करेंगे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन, वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
BLA के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने एक बयान जारी कर कहा कि, उनका सशस्त्र संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तानी सेना बलूच इलाकों से पूरी तरह हट नहीं जाती और बलूच जनता को आजादी नहीं मिलती। मालूम हो की बीते कुछ दिन पहले भी BLA ने बलूचिस्तान के सुराब शहर पर हमला किया था। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी। BLA के लड़ाकों ने एक वाणिज्यिक बैंक को लूट लिया। साथ ही कई अफसरों के घर में आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BLA ने दावा किया है कि उसने सुराब शहर पर कब्जा कर लिया। उन्होंने एक बैंक, लेवी स्टेशन और पुलिस स्टेशन पर कब्जे का दावा किया।

Facebook



