दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत

कैफेटेरिया में जोरदार धमाका.. 16 लोगों की मौत… दक्षिणी चीन की इस घटना में 10 घायल

दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : January 8, 2022/8:19 am IST

बीजिंग, आठ जनवरी (एपी) दक्षिण पश्चिम चीन में शुक्रवार को एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के भोजन के समय हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- पिता ने सोलह माह की बेटी से किया दुष्कर्म, फिर हत्या, शव को ठिकाने लगाने जा रहे दंपत्ति ट्रेन में पकड़े गए

चोंगकिंग शहर के प्रशासन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। विस्फोट में कैफेटेरिया ढह गया जिससे पीड़ित अंदर फंस गए।

पढ़ें- दिल्ली में जनवरी के पहले 6 दिन में कोविड से 20 लोगों की मौत, गुरुवार को मिले 15097 संक्रमित

आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मियों ने पीड़ितों को तलाशने के लिए रात में मलबे को हटाने का काम किया और आधी रात तक सभी शव बरामद कर लिए गए। शिन्हुआ के अनुसार, जीवित बचे लोगों में से एक की हालत गंभीर है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ओवैसी ने कह दी बड़ी बात.. पंजाब के सीएम और DGP पर भी दी प्रतिक्रिया.. देखिए

वूलोंग डिस्ट्रिक्ट के एक सरकारी कार्यालय में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर विस्फोट हुआ। यह डिस्ट्रिक्ट चोंगकिंग शहर के केंद्र से लगभग 75 किलोमीटर पश्चिम में है और अपनी सुंदर कार्स्ट रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है।