दिल्ली में जनवरी के पहले छह दिन में कोविड से 20 लोगों की मौत

दिल्ली में जनवरी के पहले 6 दिन में कोविड से 20 लोगों की मौत, गुरुवार को मिले 15097 संक्रमित

दिल्ली में जनवरी के पहले छह दिन में कोविड से 20 लोगों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : January 7, 2022/4:36 pm IST

नई दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली में जनवरी के पहले छह दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 20 लोगों की मौत हुई है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ओवैसी ने कह दी बड़ी बात.. पंजाब के सीएम और DGP पर भी दी प्रतिक्रिया.. देखिए

आंकड़ों के अनुसार, इनमें से आठ लोगों की मौत पांच जनवरी को हुई। ये मौतें मौटे तौर पर ओमीक्रोन स्वरूप के कारण कोविड मामलों में वृद्धि के बीच हुई हैं। बृहस्पतिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के कारण अब तक 25,127 लोगों की मौत हो चुकी है। गत 31 दिसंबर को मृतकों की संख्या 25,107 थी।

पढ़ें- ओमिक्रॉन का ब्लास्ट.. कर्नाटक में सामने आए 107 नए मामले

बृहस्पतिवार को दिल्ली में संक्रमण के 15,097 मामले सामने आए थे। संक्रमण दर 15.34 प्रतिशत रही थी और छह रोगियों की मौत हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 1, 2 और 3 जनवरी को एक-एक रोगी की मौत हुई। चार जनवरी को तीन, 5 जनवरी को आठ और 6 जनवरी को छह रोगियों ने दम तोड़ा।

पढ़ें- कोरोना हो रहा बेकाबू, MCA कार्यालय 3 दिन के लिए बंद, बीसीसीआई में भी मिले मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित किसी मरीज की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है, लेकिन राजधानी में अभी लॉकडाउन लागू किए जाने जैसी स्थिति नहीं है।

पढ़ें- CBSE 12th Exam: अंतिम परीक्षा में मिले अंकों पर ही विचार की सीबीएसई की नीति को कोर्ट ने खारिज किया

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 15,097 मामले सामने आए थे, जो आठ मई 2021 के बाद सबसे अधिक हैं। पिछले साल आठ मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे, संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत थी, जबकि 332 रोगियों की मौत हुई थी। इस बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि जहां तक ​​कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि का सवाल है, ”यह फिलहाल जंगल में लगी आग की तरह है।”