जापान के प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचे पीएम, घटना का वीडियो आया सामने

Blast during PM speech : जापान से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। यहां प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम के दौरान ब्लास्ट हो गया।

जापान के प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बचे पीएम, घटना का वीडियो आया सामने

Suspected terrorists of HUT

Modified Date: April 15, 2023 / 10:21 am IST
Published Date: April 15, 2023 9:43 am IST

नई दिल्ली : Blast during PM speech : जापान से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। यहां प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम के दौरान ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में पीएम बाल-बाल बच गए। जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी। मामले में पश्चिमी जापान के वाकायामा में एक बंदरगाह पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए सिर्फ दो दिन का समय, आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

घटना का वीडियो आया सामने

Blast during PM speech :  इस घटना का एक वीडियो एक न्यूज आउटलेट की तरफ से ट्विटर पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि वाकायामा में इकट्ठा हुए पहले मीडियाकर्मी और अन्य लोग एक जोरदार धमाके के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। 19 सेकंड के फुटेज में मीडियाकर्मियों और अन्य लोगों को उस जगह से भागते हुए दिखाया गया है जहां किशिदा के भी होने की खबर है। इस जगह पर बलास्ट के बाद चारों तरफ धुआं-धुआं हो गया था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित, दुर्ग से सामने आए सबसे ज्यादा मामले, जानें क्या है राजधानी रायपुर का हाल 

पीएम के भाषण शुरू करने से ठीक पहले हुआ ब्लास्ट

Blast during PM speech :  मीडिया के मुताबिक, घटनास्थल पर विस्फोट जैसी आवाज सुनी गई। तुरंत ही पीएम फुमियो किशिदा को विस्फोट स्थल पर कवर कर लिया गया।घटनास्थल पर जमा हुए लोग भी इधर-उधर भागने लगे। वहीं, द जापान टाइम्स ने बताया कि वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री का भाषण शुरू करने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ था।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के विधायक को कर्नाटक चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस को मिलेगा मजबूती 

घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं

Blast during PM speech :  घटना की तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, स्थानीय पुलिस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके ने घटनास्थल पर भीड़ के बीच पुलिस की तरफ से एक व्यक्ति को हिरासत में लिए जाने का फुटेज भी दिखाया है। इससे पहले जुलाई 2022 में एक अभियान कार्यक्रम के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से जापान ने सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.