तुर्किये भूकंप पीड़ितों को अमेरिकियों की सहायता की ब्लिंकन ने प्रशंसा की |

तुर्किये भूकंप पीड़ितों को अमेरिकियों की सहायता की ब्लिंकन ने प्रशंसा की

तुर्किये भूकंप पीड़ितों को अमेरिकियों की सहायता की ब्लिंकन ने प्रशंसा की

:   Modified Date:  February 20, 2023 / 04:39 PM IST, Published Date : February 20, 2023/4:39 pm IST

अंकारा (तुर्किये), 20 फरवरी (एपी) अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को तुर्किये और सीरिया में गत छह फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद अमेरिकियों द्वारा प्रदान की गई सहायता की प्रशंसा की।

अंकारा में तुर्किये के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकेन ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने आपदा पर ‘‘कुछ ही घंटे के भीतर’’ कदम उठाया और अब तक राहत सामग्री के साथ ही सैकड़ों कर्मियों को भेज चुका है।

उन्होंने कहा कि हालांकि इसके साथ ही आम अमेरिकियों ने भी इस भूकंप के प्रभावितों की मदद की है जिसमें लगभग 45,000 लोग मारे गए हैं।

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘अमेरिका में निजी क्षेत्र से व्यक्तियों की ओर से लगभग आठ करोड़ अमरीकी डॉलर का दान किया गया है। जब मैंने वाशिंगटन में तुर्किये दूतावास का दौरा किया, तो मैं सामने के दरवाजे तक नहीं जा सका क्योंकि दूतावास का पूरा रास्ता बक्सों से भरा हुआ था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेघर हुए लोगों की मदद करने और पुनर्निर्माण के लिए तुर्किये को एक लंबा सफर तय करना… और हम सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

कावुसोग्लू ने 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद अमेरिकी समर्थन का स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनौतीपूर्ण समय में हमें अकेला नहीं छोड़ने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

ब्लिंकन ने उन खबरों पर भी टिप्पणी की कि चीन रूस को यूक्रेन में रूस के युद्ध में सैन्य समर्थन मुहैया कराने पर विचार कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चिंतित हैं कि चीन घातक सहायता के साथ यूक्रेन में रूस के युद्ध प्रयासों का समर्थन करने पर विचार कर रहा है। हम इस पर बहुत करीब से नजर रखे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि यदि यदि चीन रूस को घातक सहायता प्रदान करता है या मास्को को ‘व्यवस्थित तरीके से’ प्रतिबंधों से बचने में मदद करता है, तो उसके ‘‘वास्तविक परिणाम होंगे…।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘इसको लेकर वास्तविक चिंता है कि चीन ऐसा करने पर विचार कर रहा है।’’

ब्लिंकन ने इस बारे में स्पष्ट नहीं किया कि ‘‘वास्तविक परिणामों’’ से उनका क्या तात्पर्य है लेकिन कहा कि वैसी दशा में केवल अमेरिका ही नहीं बल्कि अन्य देश भी इसी तरह के कदम उठाएंगे।

दो साल पहले नियुक्ति के बाद से ब्लिंकेन नाटो के सहयोगी तुर्किये की पहली यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने रविवार को, कावुसोग्लु के साथ हताय का एक हेलीकॉप्टर दौरा किया था जो भूकंप से बुरी तरह प्रभावित प्रांतों में से एक है।

ब्लिंकन ने सोमवार को कहा, ‘‘इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अनगिनत इमारतें, समुदाय, सड़कें, क्षतिग्रस्त या पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।’’

उन्होंने अदाना के पास इनसिर्लिक एयर बेस में अमेरिकी और तुर्किये के सैन्य कर्मियों और सहायता कर्मियों से मुलाकात भी की। वे आपदा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। ब्लिंकन ने तुर्किये और सीरिया की मदद के लिए 10 करोड़ अमरीकी डालर की सहायता का वादा किया। राष्ट्रपति जो बाइडन ने भूकंप के बाद तुर्किये और सीरिया के लिए 8.5 करोड़ अमरीकी डालर की सहायता की घोषणा की थी।

ब्लिंकन सोमवार को बाद में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के साथ मुलाकात करने वाले हैं।

एपी अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)