बांग्लादेश की बीएनपी ने जिया के निधन पर शोक संदेश भेजने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

बांग्लादेश की बीएनपी ने जिया के निधन पर शोक संदेश भेजने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया

बांग्लादेश की बीएनपी ने जिया के निधन पर शोक संदेश भेजने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया
Modified Date: January 4, 2026 / 04:06 pm IST
Published Date: January 4, 2026 4:06 pm IST

ढाका, चार जनवरी (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजे गये शोक संदेश के लिए आभार व्यक्त किया और भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके योगदान को याद किया।

बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं एवं बीएनपी की वरिष्ठ नेता जिया का 30 दिसंबर को निधन हो गया था।

बीएनपी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय नरेन्द्र मोदी आपके शोक संदेश और श्रद्धांजलि के लिए हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बांग्लादेश-भारत संबंधों में बेगम खालिदा जिया के योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा।’’

 ⁠

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को जिया के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और बीएनपी नेता एवं जिया के बड़े बेटे तारिक रहमान को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शोक संदेश सौंपा था।

बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों में प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहमान से मुलाकात के दौरान, जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि जिया का ‘‘दृष्टिकोण और मूल्य’’ दोनों देशों के बीच साझेदारी का मार्गदर्शन करेंगे।

रहमान वर्तमान में बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

मोहम्मद युनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गये।

भारत बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त करता रहा है।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में