14 people died due to drowning in ocean

बीच सागर में ही डूब गई प्रवासियों से भरी नाव, अब तक 14 लोगों की मौत

बीच सागर में ही डूब गई प्रवासियों से भरी नाव, अब तक 14 लोगों की मौत

Edited By :   Modified Date:  March 10, 2023 / 06:53 AM IST, Published Date : March 10, 2023/6:50 am IST

ट्यूनिस : 14 people died due to drowning in ocean : ट्यूनीशिया के तट से यूरोप की ओर जा रही एक नाव के डूब जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 54 को बचा लिया गया। ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नेशनल गार्ड के प्रवक्ता हुस्सामेड्डिन ज्बबली ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि ट्यूनीशिया के मध्य स्फैक्स क्षेत्र के पास भूमध्य सागर में रात भर 14 शव बरामद किए गए।

Read More : फटी रह गई पुलिस की आंखे , जब ढाबे में टेबल के नीचे इस हालत में मिली युवक की लाश…

14 people died due to drowning in ocean : नेशनल गार्ड ने बताया कि प्रवासी उप-सहारा अफ्रीका से थे, लेकिन उन्होंने अपनी राष्ट्रीयता के बारे में नहीं बताया। उन्होंने बताया कि उसी रात तटरक्षक जहाजों ने ट्यूनीशिया के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों से इसी तरह की यात्रा का प्रयास कर रहे कुल 435 प्रवासियों को ले जा रही 14 अन्य नौकाओं को रोका।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें