हमास की ओर से सौंपा गया शव गाजा की महिला का है, बंधक का नहीं : नेतन्याहू

हमास की ओर से सौंपा गया शव गाजा की महिला का है, बंधक का नहीं : नेतन्याहू

हमास की ओर से सौंपा गया शव गाजा की महिला का है, बंधक का नहीं : नेतन्याहू
Modified Date: February 21, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: February 21, 2025 2:54 pm IST

यरुशलम, 21 फरवरी (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के चरमपंथियों द्वारा सौंपे गए इजराइली बंधकों के चार शवों में से एक शव गाजा की एक महिला का है, न कि शिरी बिबास का।

नेतन्याहू ने शुक्रवार को जारी एक बयान में, शिरी बिबास के बजाय गाजा की एक महिला का शव सौंपे जाने की आलोचना करते हुए इसे युद्ध विराम समझौते का ‘‘क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन’’ करार दिया।

हमास के चरमपंथियों ने युद्ध विराम समझौते के तहत बृहस्पतिवार को चार शव सौंपे थे। इजराइल ने पुष्टि की है कि एक शव ओडेड लिफ़्शिट्ज का है और जब उन्हें इजराइल पर हमास के हमले के दौरान अगवा किया गया था वह 83 वर्ष के थे।

 ⁠

हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था और कई लोगों को बंधक बना लिया था।

इजराइली रक्षा बलों ने कहा कि शिरी बिबास के दो बेटों, एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान हो गई है, लेकिन चौथा शव इन बच्चों की मां या किसी अन्य बंधक का नहीं है।

नेतन्याहू ने कहा, ‘‘हम शिरी सहित अपने सभी बंधकों को वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि समझौते के इस क्रूर और दुर्भावनापूर्ण उल्लंघन की हमास कीमत चुकाए।’’

एपी शोभना सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में