जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, इमाम समेत 15 लोगों की मौत
Bomb blast in mosque during Friday prayers, 15 people died
Sheikh Hasina on the agreements with India
हेरात : Bomb blast in mosque उत्तरी अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक मस्जिद में हुए धमाके में लोगों के हताहत होने की खबर है। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Read more : मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी ये चेतावनी, इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
Bomb blast in mosque मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट में मस्जिद के इमाम मुजीब इमाम रहमान अंसारी की मौत हो गई है। धमाके में इमाम समेत 15 लोगों की जान गई है। हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट एक आत्मघाती हमले के कारण हुआ।
बताया जा रहा है कि धमाका मस्जिद के अंदर जुमे की नमाज के दौरान हुआ। हेरात के पुलिस प्रवक्ता महमूद रसोली ने कहा कि मुजीब रहमान अंसारी, उनके कुछ गार्ड और नागरिकों के साथ मस्जिद की ओर जाते समय मारे गए हैं।
Read more : पैराग्लाइडिंग के हैं शौकीन.. तो इन पांच खूबसूरत जगहों का करें चयन, यहां आपको मिलेगा भरपूर आनंद

Facebook



