ब्रिटेन ने चीनी-ब्रिटिश घोषणा के उल्लंघन के लिए चीन की आलोचना की | Britain criticizes China for violating Chinese-British declaration

ब्रिटेन ने चीनी-ब्रिटिश घोषणा के उल्लंघन के लिए चीन की आलोचना की

ब्रिटेन ने चीनी-ब्रिटिश घोषणा के उल्लंघन के लिए चीन की आलोचना की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 13, 2021/2:56 pm IST

लंदन, 13 मार्च (एपी) ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने हांगकांग पर चीन के बढ़ते नियंत्रण की पृष्ठभूमि में उसपर चीनी-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा के उल्लंघन का शनिवार को आरोप लगाया।

राब ने कहा कि ‘‘हांगकांग की चुनाव प्रणाली में भागीदारी को लेकर लगाई गई कट्टरपंथी पाबंदियां… चीन की नीतियों की आलोचना करने वाली सभी आवाजों को दबाने और उन्हें परेशान करने की योजना का हिस्सा है।’’

राब ने एक बयान में कहा कि चीन का यह कदम नौ महीने से भी कम समय में तीसरी बार घोषणा का उल्लंघन है।

विदेश सचिव ने कहा, ‘‘चीनी प्रशासन अगर कार्रवाई जारी रखता है तो अब मुझे बताना होगा कि ब्रिटेन का यह मानना है कि चीन लगातार संयुक्त घोषणा की अवहेलना कर रहा है… यह चीन के वादों और उसका कार्रवाई के बीच की बढ़ती खाई को दिखाता है।’’

ब्रिटेन और चीन के बीच 1984 में समझौता हुआ था जिसके तहत हांगकांग ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और 1997 में चीन के शासन में गया।

समझौते के तहत हांगकांग को कम से कम 50 साल के लिए स्वायतता, नागरिक अधिकार और आजादी देने की बात हुई थी।

एपी अर्पणा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers