Royel Train London: हमेशा के लिए बंद होने जा रही है 156 साल पुरानी ‘रॉयल ट्रेन’ सेवा.. रखरखाव में खर्च होते थे करोड़ो रुपये

शाही परिवार को लगातार चौथे वर्ष 11.8 करोड़ डॉलर का सार्वजनिक वित्त पोषण प्राप्त होगा, जिसमें मार्च 2026 तक 12 महीनों में बकिंघम पैलेस की मरम्मत के लिए 4.38 करोड़ डॉलर शामिल हैं।

Royel Train London: हमेशा के लिए बंद होने जा रही है 156 साल पुरानी ‘रॉयल ट्रेन’ सेवा.. रखरखाव में खर्च होते थे करोड़ो रुपये

156 years old 'Royal Train' service is going to be closed forever || Image- The Today Show file

Modified Date: July 1, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: July 1, 2025 9:39 am IST
HIGHLIGHTS
  • 1. 156 साल पुरानी 'रॉयल ट्रेन' सेवा होगी बंद
  • 2. महाराज चार्ल्स तृतीय ने लिया ऐतिहासिक फैसला
  • 3. शाही परिवार को मिल रहा है भारी सार्वजनिक वित्त पोषण

लंदन: 156 years old ‘Royal Train’ service is going to be closed forever: एक जुलाई (एपी) ब्रिटेन की ‘रॉयल ट्रेन’ अब जल्द ही अंतिम बार स्टेशन से रवाना होगी। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को कहा कि महाराजा चार्ल्स तृतीय ने स्वीकार किया है कि महारानी विक्टोरिया के समय से चल रही इस ट्रेन को बंद करने का समय आ गया है क्योंकि इसके परिचालन की लागत बहुत अधिक है तथा अधिक उन्नत रेल प्रणालियों के लिए इसमें महत्वपूर्ण बदलाव की आवश्यकता होगी।

Read More: LPG Gas Price Latest News: खुशखबरी.. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत

यह रॉयल ट्रेन नौ बोगियों का एक सुइट है और इसे किसी भी व्यावसायिक इंजन से जोड़ा जा सकता है। 2027 में इसके रखरखाव संबंधी मौजूदा अनुबंध खत्म होने से पहले इसकी सेवा को बंद कर दिया जाएगा। इस ट्रेन को महारानी विक्टोरिया ने 1869 में अपनी यात्राओं के लिए शुरू किया था।

 ⁠

शाही महल के वित्तीय मामलों के प्रभारी जेम्स चाल्मर्स ने कहा, ‘‘भविष्य की ओर बढ़ते हुए हमें अतीत से बंधे नहीं रहना चाहिए। जिस तरह शाही परिवार के अन्य कामकाज आधुनिक हुए हैं, उसी तरह अब समय आ गया है कि हम इस परंपरा को सम्मानपूर्वक विदाई दें।’ इस निर्णय की घोषणा शाही खर्चों पर पैलेस के वार्षिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की गयी।

Read Also: Gwalior Mahal Road News: 15 दिन में सातवीं बार धंसी महल रोड, 18 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माण, देखें वीडियो 

शाही परिवार को लगातार चौथे वर्ष 11.8 करोड़ डॉलर का सार्वजनिक वित्त पोषण प्राप्त होगा, जिसमें मार्च 2026 तक 12 महीनों में बकिंघम पैलेस की मरम्मत के लिए 4.38 करोड़ डॉलर शामिल हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown