LPG Gas Price Latest News: खुशखबरी.. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत

LPG Gas Price Latest News: खुशखबरी.. सस्ता हुआ सिलेंडर, इतने रुपये की हुई कटौती, जानें आज से कितनी देनी होगी कीमत

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 06:48 AM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 06:49 AM IST

LPG Gas Price Today News: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, सीधे 50 रुपए से अधिक की कटौती / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • एलपीजी सिलेंडर करीब 60 रुपये सस्ता हुआ
  • 19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती
  • 14 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं

LPG Gas Price Latest News: नई दिल्ली। आज से साल 2025 के नए महीने जुलाई की शुरुआत हो गई है। नए महीने के साथ देश में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। जुलाई 2025 के पहले दिन यानि 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर करीब 60 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के नए दाम जारी कर दिए हैं। इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

READ MORE: 1 July 2025 Horoscope: इन राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलेगा जुलाई महीने का पहला दिन, बजरंगबली की कृपा से दूर होंगे सारे कष्ट 

आज से लागू होंगे नए रेट

19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपए की कटौती हुई है। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली में आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपए में मिलेगी। साथ ही दिल्ली में पुराने वाहनों को आज से ईंधन नहीं मिलेगा। कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1826 रुपये में मिल रहा था, अब 57 रुपये सस्ता हो गया है। बात करें मुंबई की तो अब इस सिलेंडर के दाम 1616 रुपये हो गए हैं। जून में 1674.50 रुपये था। वहीं, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1823.50 रुपये हो गई है। जून में 1881 रुपये में मिल रहा था।

READ MORE: Vande Bharat: बाबा Vs अखिलेश, कथा, कैश और क्लेश! क्या अखिलेश यादव धीरेंद्र शास्त्री के बहाने साधु-संतों और कथावाचकों का अपमान कर रहे हैं? देखे पूरा वीडियो 

14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज के रेट

  • दिल्ली 853.00
  • गुरुग्राम 861.5
  • अहमदाबाद 860
  • जयपुर 856.5
  • पटना 942.5
  • आगरा 865.5
  • मेरठ 860
  • गाजियाबाद 850.5
  • इंदौर 881
  • भोपाल 858.5
  • लुधियाना 880
  • वाराणसी 916.5
  • लखनऊ 890.5
  • मुंबई 852.50
  • पुणे 856
  • हैदराबाद 905
  • बेंगलुरू 855.5

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में क्या कोई बदलाव हुआ है ?

नहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटी है।

नई कीमत के अनुसार 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की दिल्ली में कीमत कितनी हो गई है?

19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1665 रुपये हो गई है, पहले यह 1723.50 रुपये थी।

क्या यह कटौती पूरे देश में लागू होगी?

हां, यह कटौती सभी राज्यों और शहरों में लागू होती है, लेकिन अलग-अलग शहरों में कीमतों में थोड़ा अंतर हो सकता है, क्योंकि टैक्स और डिलीवरी चार्ज अलग होते हैं।

शीर्ष 5 समाचार