ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने टीका-विरोधी बातों को भ्रामक बताया
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने टीका-विरोधी बातों को भ्रामक बताया
(अदिति खन्ना)
लंदन, छह जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले टीका विरोधी समूहों पर बृहस्पतिवार को निशाना साधा लेकिन इस धारणा को खारिज कर दिया कि ब्रिटेन कोविड-19 टीकाकरण को अनिवार्य कानूनी जरूरत बनाने में कुछ यूरोपीय देशों का अनुसरण कर रहा है।
पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थेंपटन में एक टीकाकरण केंद्र के दौरे पर गये जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन अपने टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर ‘स्वेच्छा वाला रुख’ बरकरार रखेगा, ना कि ‘बलपूर्वक’ वाला। हालांकि उन्होंने पूरी तरह भ्रामक बातें फैलाने के लिए टीका-विरोधियों की निंदा की और लोगों से अपील की कि ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ सुरक्षा के लिए कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक लें।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वे (टीका-विरोधी लोग) पूरी तरह गलत हैं। यह पूरी तरह गलत है। वे सोशल मीडिया पर जो बातें डाल रहे हैं पूरी तरह भ्रामक हैं। आपने मुझे पहले इस तरह बात करते नहीं सुना होगा, क्योंकि मुझे लगता है कि इस देश में स्वैच्छिक रुख रखना महत्वपूर्ण है और हम ऐसा ही रुख रखने जा रहे हैं।’’
भाषा वैभव माधव
माधव

Facebook



