ब्रिटेन : पुलिस ने हमले की साजिश के आरोप में सात ईरानियों को गिरफ्तार किया

ब्रिटेन : पुलिस ने हमले की साजिश के आरोप में सात ईरानियों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 04:38 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 04:38 PM IST

लंदन, चार मई (भाषा) ब्रिटेन के आतंकवाद-रोधी अधिकारियों ने लंदन में हमले की कथित साजिश रचने के आरोप में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से सात ईरानी नागरिक हैं। महानगर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को इंग्लैंड के विभिन्न हिस्सों से 29 से 46 वर्ष की आयु के पांच लोगों को ‘‘आतंकवादी कृत्य’’ की तैयारी के संदेह में हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि पांच गिरफ्तार संदिग्धों में चार ईरानी नागरिक हैं जबकि पांचवें की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सभी संदिग्धों से थानों में पूछताछ की जा रही है और उन पर फिलहाल कोई अभियोग नहीं लगाया गया है। उसने बताया कि वे लंदन, उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर और पश्चिमी इंग्लैंड के स्विंडन में कई संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि हमले की साजिश में एक ही स्थान को निशाना बनाने की योजना थी। हालांकि ‘‘परिचालन कारणों से’’ उक्त स्थान का नाम नहीं बताया जा रहा है।

आतंकवाद-रोधी कमान के प्रमुख कमांडर डोमिनिक मर्फी ने बताया कि पुलिस अब भी मकसद का पता लगाने के लिए काम कर रही है, ‘‘साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इससे जनता को कोई और खतरा हो सकता है’’।

पुलिस ने बताया कि इसके अलावा, 39, 44 और 55 वर्ष की आयु के तीन अन्य ईरानी पुरुषों को एक अलग मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा अपराध के संदेह में लंदन से गिरफ्तार किया गया।

ब्रिटेन की गृह मंत्री यवेट कूपर ने कहा, ‘‘सरकार देश को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सभी कार्रवाई और सुरक्षा आकलन में सहायता के लिए पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखे हुए है।’’

एपी धीरज सुरेश

सुरेश