बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने इस्तीफा देने की घोषणा की
बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने इस्तीफा देने की घोषणा की
सोफिया, 19 जनवरी (एपी) बुल्गारिया के वामपंथी विचारधारा वाले राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की।
टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में रादेव ने कहा कि वह मंगलवार को संवैधानिक न्यायालय में औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप देंगे।
संविधान के अनुसार, वर्तमान उपराष्ट्रपति इलियाना योतोवा को सरकार के कार्यकाल के अंत तक यह पद संभालने के लिए संसद द्वारा शपथ दिलाया जाना अनिवार्य होगा।
रादेव का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब लोगों को लग रहा है कि वह एक नयी राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे।
एपी सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


