कनाडा ने पांच से 11 साल उम्र के बच्चों की यात्रा संबंधी पाबंदियों में ढील दी |

कनाडा ने पांच से 11 साल उम्र के बच्चों की यात्रा संबंधी पाबंदियों में ढील दी

कनाडा ने पांच से 11 साल उम्र के बच्चों की यात्रा संबंधी पाबंदियों में ढील दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : April 23, 2022/1:21 am IST

ओटावा, 22 अप्रैल (एपी) कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके वयस्कों के साथ यात्रा करने वाले पांच साल से 11 साल की उम्र के बच्चों को सोमवार से कनाडा में प्रवेश करने के लिए जांच कराने की जरूरत नहीं होगी।संघीय सरकार ने यह जानकारी दी।

सरकार ने हालांकि, स्पष्ट किया कि टीके की एक खुराक लेने वाले या खुराक लिए बगैर देश में प्रवेश करने वाले 12 साल से ऊपर के यात्रियों को कोविड जांच कराने की जरूरत होगी।

कनाडा में प्रवेश के लिए वर्तमान में, पांच साल से कम उम्र के बच्चों को कोविड-19 जांच कराने की जरूरत नहीं होती।

एपी यश धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)