लैडिंग के दौरान कार्गो प्लेन हुआ क्रैश, क्रू मेंबर सहित 7 लोगों की मौत 

Cargo plane crashes during landing, 7 people including crew member died

 लैडिंग के दौरान कार्गो प्लेन हुआ क्रैश, क्रू मेंबर सहित 7 लोगों की मौत 
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: November 4, 2021 9:02 am IST

मॉस्को, चार नवंबर (भाषा) बेलारूस का मालवाहक विमान बुधवार को रूस के पूर्वी हिस्से में उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी सातों लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोवियत काल के विमान ‘एएन-12’ का संचालन करने वाली बेलारूस की विमानन कंपनी ‘ग्रोडनो’ ने बताया कि विमान में सात लोग सवार थे और दुर्घटना में सभी लोगों की मौत हो गयी। बेलारूस की शीर्ष जांच एजेंसी ‘बेलारूस इंवेस्टिगेटिव कमेटी’ ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

READ MORE : LIVE : अनाथ बच्चों के साथ सीएम शिवराज मना रहे हैं दिवाली, थोड़ी देर में सीएम हाउस का खुद कराएंगे भ्रमण

 ⁠

स्थानीय खबरों के मुताबिक, विमान पहली बार में नहीं उतर पाया था और यह उतरने की दोबारा कोशिश में दुर्घनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स न्यूज’ के मुताबिक तेज बारिश की वजह से विमान के निचले हिस्से में संभवत: बर्फ जम जाने से यह हादसा हुआ।

READ MORE : एसपी त्रिलोक बंसल को अपोलो से किया गया रायपुर रेफर, कल हाथियों के हमले में हुए थे घायल

अधिकारियों ने बताया कि विमान में बेलारूस के तीन, रूस के दो और यूक्रेन के दो नागरिक सवार थे। इस विमान ने रूस के उत्तर पूर्वी क्षेत्र चुकोटका के बिलिबिनो से उड़ान भरी थी और इर्कुट्स के लिए रवाना होने से पहले यह याकुट्स पर रुका था। गौरतलब है कि चार इंजन वाले विमान ‘एएन-12’ का डिजाइन 1950 में तैयार किया गया था।


लेखक के बारे में