दुबई, 14 मई (एपी) सीरिया पर से प्रतिबंध हटाने की अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा के बाद देश में जश्न का माहौल है। यह खबर मिलने के बाद राजधानी दमिश्क में लोगों ने रात के समय आतिशबाजी करके अपनी खुशी जाहिर की।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने वीडियो और तस्वीरें प्रकाशित की हैं, जिनमें उमय्यद स्कवायर पर लोग जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं। कई लोगों ने जश्न मनाते हुए अपनी कारों के हॉर्न बजाए और नया सीरियाई झंडा लहराया।
विद्रोही से सीरिया के नेता बने अहमद अल-शरा के साथ ट्रंप की नियोजित बैठक सीरिया में एक उल्लेखनीय राजनीतिक बदलाव को दर्शाती है, जो 2011 में हुए ‘अरब स्प्रिंग’ के बाद से भीषण युद्ध का सामना कर रहा है।
पिछले साल दिसंबर में अल-शरा के नेतृत्व में विद्रोहियों ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार को सत्ता से हटा दिया था।
साल 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में हुए आक्रमण के बाद चरमपंथ में अपनी भूमिका के लिए शरा को इराक में जेल में बंद कर दिया गया था। वह 2000 में जिनेवा में हाफिज अल असद की बिल क्लिंटन से हुई मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने वाले पहले सीरियाई नेता बन जाएंगे।
सीरिया की अंतरिम सरकार ने प्रतिबंध हटाने से संबंधित अमेरिका के फैसले का स्वागत किया है।
सीरिया के विदेश मंत्रालय ने प्रतिबंध हटाने से संबंधित ट्रंप के बयान को मंगलवार रात सीरियाई लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पल बताया, जो “युद्ध के लंबे व दर्दनाक दौर से बाहर निकलना चाहते हैं।”
एपी जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)