मध्य-वामपंथी पार्टी ने जर्मन गठबंधन समझौते को मंजूरी दी, मेर्ज के चांसलर चुने जाने का रास्ता
मध्य-वामपंथी पार्टी ने जर्मन गठबंधन समझौते को मंजूरी दी, मेर्ज के चांसलर चुने जाने का रास्ता
बर्लिन, 30 अप्रैल (एपी) जर्मनी के मध्य-वामपंथी दल सोशल डेमोक्रेट्स ने गठबंधन समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया है। मतदान के नतीजे बुधवार को घोषित किए गए।
इस मतदान से फ्रेडरिक मेर्ज को जर्मनी का नया चांसलर चुनने का रास्ता साफ हो गया है।
मेर्ज के यूनियन ब्लॉक ने पहले ही इस समझौते को मंजूरी दे दी थी। संसद छह मई को मेर्ज़ के चुनाव के लिए बैठक करेगी, जिन्हें द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के 10वें चांसलर के रूप में चुने जाने और ओलाफ शोल्ज़ का स्थान लेने के लिए निचले सदन के सभी सदस्यों के बहुमत की आवश्यकता होगी।
गठबंधन का उद्देश्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, रक्षा खर्च में वृद्धि करना, प्रवासन के प्रति कठोर दृष्टिकोण अपनाना और लंबे समय से उपेक्षित आधुनिकीकरण को गति देना है।
एपी शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



