बच्चे ने अपने मां के गले में फंसा दिया साइकिल का लॉक, कॉम्बिनेशन कोड भी भूला, लेनी पड़ी पुलिस की मदद
The devil child trapped the bicycle lock in the mother's neck, had to take the help of the police
नई दिल्लीः घर में खेलते हुए बच्चे सबकों अच्छे लगते है। परिवार वालों की बच्चों की हरकत क्यूट लगती है। कई बार इन बच्चों की ऐसी करतूत मां-बाप की गले की फांस बन जाती है। ऐसा ही एक मामला चीन से सामने आया है। यहां एक बच्चे ने अपने मां के गले में साइकिल का लॉक फंसा दिया। इतना ही नहीं बच्चा उसका लॉक कॉम्बिनेशन भी भूल गया। इसके बाद मां ने पुलिस को संपर्क किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉक को खोला तब मां की जान में जान आई।
read more : समय पर नहीं मिला पिज्जा तो युवती ने कर ली खुदकुशी, मां से की थी डिमांड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे ने टॉयलेट क्लीनिंग (Tiolet Cleaning) के वक्त मां के गले में लॉक डाला था। जब उन्होंने पुराने कॉम्बिनेशन से इसे खोलना चाहा तो लॉक खुला ही नहीं। उन्हें ये बिल्कुल पता नहीं था, कि बेटा कोड बदल चुका है। इतना ही नहीं वो कॉम्बिनेशन भूल भी गया था। ऐसे में महिला ने मदद के लिए तुरंत पुलिस को कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ताले का वायर काटा। जिसके बाद महिला ने राहत की सांस ली।

Facebook



