समय पर नहीं मिला पिज्जा तो युवती ने कर ली खुदकुशी, मां से की थी डिमांड
If pizza was not found on time, the girl committed suicide, demanded from her mother
ललितपुरः उत्तरप्रदेश के ललितपुर में समय पर पिज्जा नहीं मिलने पर युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां से अपनी मां से पिज्जा की डिमांड की थी। मां ने पिज्जा के लिए थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा। इससे नाराज शिखा ने कमरे में फांसी लगा ली।
read more : 5 रुपए का ये नोट बदल सकती है आपकी किस्मत, रातो रात हो सकते हैं मालामाल, जानें कैसे
मृतका के पिता मोहन लाल ने बताया कि बेटी शिखा ने नर्सिंग का कोर्स किया था। वह जिला अस्पताल में तीन माह की ट्रेनिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को जब शिखा ने अपनी मां से पिज्जा मांगा तो मां ने कुछ समय बाद पिज्जा देने की बात कही। इससे वह नाराज हो गई और तुरंत ही कमरे में चली गई। कुछ देर तक जब कमरे झांककर देखा गया तो वह फंदे पर लटकी हुई थी।
read more : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, खाद्य तेलों की कीमतों में आएगी भारी गिरावट
परिजनों ने बताया कि कि 10 अक्टूबर को ही शिखा का जन्मदिन था। घर में शिखा के अलावा उसकी दो और बहनें भी हैं।

Facebook



