बीजिंग, 31 मई (एपी) चीन ने बुधवार को अमेरिका की उस शिकायत पर प्रतिक्रिया दी जिसमें कहा गया था कि दक्षिण चीन सागर के ऊपर अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में एक चीनी लड़ाकू विमान ने अमेरिकी टोही विमान की उड़ान को बाधित करने की कोशिश की। चीन ने अमेरिका से ऐसी उड़ानों को रोकने की मांग की।
इस घटना से दोनों देशों के बीच सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक तनाव बढ़ सकता है। दोनों देशों के संबंध पहले से ही ताइवान, संदिग्ध जासूसी गुब्बारा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर तनावपूर्ण हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए चीन जरूरी कदम उठाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को उकसावे वाले ऐसे ऐसे खतरनाक कदमों को तुरंत रोकना चाहिए।
अमेरिका हिंद-प्रशांत कमान ने चीनी विमान की हरकत को ‘अनावश्यक रूप से आक्रामक’ कहा। उसने कहा कि चीन की सेना पिछले पांच साल में क्षेत्र में अमेरिकी विमानों और पोतों को बाधित कर काफी आक्रामक हो गई है।
चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा करता है लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे स्वीकार नहीं करता और फिलीपीन, वियतनाम एवं मलेशिया सहित विभिन्न तटीय देश इसे सीधे चुनौती देते हैं।
एपी अविनाश देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हर कोई अपना काम मशीनों को नहीं सौंपना चाहता
60 mins ago