China gas explosion kills two, injures seven

आवासीय इमारत में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरातफरी

चीन के बंदरगाह शहर डालियान में एक आवासीय इमारत में हुए गैस विस्फोट में रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : October 24, 2021/9:29 am IST

बीजिंग, (भाषा) चीन के बंदरगाह शहर डालियान में एक आवासीय इमारत में हुए गैस विस्फोट में रविवार को दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: 1 लाख रुपए देकर 130 मजदूरों को ले जाया जा रहा था UP, कांग्रेस विधायक ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

सरकारी ‘सीजीटीएन-टीवी’ की खबर के मुताबिक विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गयी थी जिस पर अब काबू पा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की वजह का पता लगाया जा रहा है। एक हफ्ते में यह ऐसा दूसरा विस्फोट है।

यह भी पढ़ें: आदिवासी इलाकों में करवा चौथ की धूम, त्योहार को लेकर महिलाओं में उत्साह

चीन के उत्तर-पूर्वी लियाओनिंग प्रांत की राजधानी शेनयांग में 21 अक्टूबर को एक रेस्त्रां में गैस विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी थी और 47 अन्य घायल हो गए थे।

ऑनलाइन साझा की गई वीडियो फुटेज में तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त होते और इलाके में मलबा बिखरे हुए देखा जा सकता था। विस्फोट से आसपास की इमारतों पर भी असर पड़ा और रेस्त्रां के पास खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गयी थीं।

यह भी पढ़ें: नशे पर प्रहार…दलों में तकरार! पूर्व सीएम ने पूछा- शराब के खिलाफ कब होगा युद्ध?

 

 
Flowers