चीन ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान करने के लिए एक नया उपग्रह प्रक्षेपित किया

चीन ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान करने के लिए एक नया उपग्रह प्रक्षेपित किया

चीन ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान करने के लिए एक नया उपग्रह प्रक्षेपित किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: July 5, 2021 10:49 am IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, पांच जुलाई (भाषा) चीन ने सोमवार को एक नया मौसम उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। यह देश की मौसम पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ाने के अलावा विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से और समुद्र की सतह के तापमान की भी निगरानी करेगा।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक उपग्रह को उत्तर पश्चिम चीन में जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से उसकी निर्धारित कक्षा में भेजा गया।

 ⁠

खबर के मुताबिक, उपग्रह, 11 दूर-संवेदी पेलोड से लैस है। एफवाई-3ई नाम का यह उपग्रह असैन्य सेवा के लिए सुबह के समय के लिए विश्व का पहला मौसम उपग्रह होगा। यह आठ साल तक सेवा देगा।

खबर में कहा गया है कि यह विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से, समुद्र की सतह के तापमान, प्राकृतिक आपदा और पारिस्थितिकी की भी निगरानी करेगा तथा मौसमी आपदओं का प्रभाव घटाने में मदद करेगा।

इसके अलावा, यह सौर एवं अंतरिक्ष वातावरण तथा उनके प्रभावों की भी निगरानी करेगा।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में