चीन, रूस ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक रणनीतिक वार्ता की

चीन, रूस ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति सहित अन्य मुद्दों पर व्यापक रणनीतिक वार्ता की

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 09:42 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 09:42 PM IST

(केजेएम वर्मा)

बीजिंग, तीन दिसंबर (भाषा) चीन और रूस ने “एशिया-प्रशांत तथा आसपास के क्षेत्रों” के मौजूदा हालात सहित साझा हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर व्यापक एवं गहन रणनीतिक सुरक्षा वार्ता की।

चीन के विदेश मंत्री वांग यीन और रूसी संघ सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगू ने मंगलवार को मॉस्को में चीन-रूस रणनीतिक सुरक्षा परामर्श के 20वें दौर की बैठक की।

चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के पोलित ब्यूरो के सदस्य और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के करीबी सहयोगी वांग ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ भी बातचीत की।

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बुधवार को बीजिंग में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दोनों पक्षों ने चीन और रूस के रणनीतिक सुरक्षा हितों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर व्यापक एवं गहन चर्चा की, नयी आम सहमति बनाई और परस्पर रणनीतिक विश्वास को प्रगाढ़ किया।

यह वार्ता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बृहस्पतिवार से शुरू हो रही भारत यात्रा से पहले हुई।

हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से वार्ता के संबंध में जारी विस्तृत प्रेस विज्ञप्ति में पुतिन की भारत यात्रा का कोई जिक्र नहीं किया गया है। इसमें कहा गया है, “दोनों पक्षों ने वैश्विक रणनीतिक स्थिरता को बनाए रखने, प्रमुख देशों के बीच संबंधों और एशिया-प्रशांत व आसपास के क्षेत्रों की स्थिति सहित आपसी चिंता के विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा की तथा समन्वित रुख अपनाया।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश