चीन ने मालवाहक यान को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सफलतापूर्वक रवाना किया

चीन ने मालवाहक यान को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सफलतापूर्वक रवाना किया

  •  
  • Publish Date - May 29, 2021 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बीजिंग, 29 मई (भाषा) चीन ने शनिवार को एक मालवाहक अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया, जो देश के नए अंतरिक्ष स्टेशन ‘तियान्हे’ के लिए आपूर्ति और उपकरण लेकर गया है।

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने घोषणा की कि ‘तियानझोउ-2’ नामक यान ‘लांग मार्च-7 वाई 3’ रॉकेट के जरिए रवाना हुआ जो अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचकर वहां आपूर्ति और उपकरण उपलबध कराएगा।

यान को तकनीकी खामी की वजह से एक सप्ताह के विलंब से रवाना किया गया।

चीन ने 29 अप्रैल को अपने अंतरिक्ष स्टेशन के मुख्य मॉड्यूल को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था जिसका उद्देश्य अगले साल के अंत तक प्रतिष्ठान का निर्माण पूरा करने का है।

भाषा

नेत्रपाल दिलीप

दिलीप